सिद्धार्थनगर/दिनाँक 12जनवरी 2024
आज का युवा मतदाता है विकसित भारत का भाग्य विधाता–अखिलदेव त्रिपाठी
रघुवर प्रसाद जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में विवेकानंद जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया था वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन-
सिद्धार्थनगर। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा के नेतृत्व में रघुवर प्रसाद जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में युवा दिवस के अवसर पर युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री अखिलदेव त्रिपाठी रहे। उक्त बैठक की अध्यक्षता गौरव मिश्रा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष भाजपा महेश चंद्र वर्मा व विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य निमिष शुक्ला रहे,कार्यक्रम के संयोजक व संचालक जिला उपाध्यक्ष विकास पाण्डेय वत्स रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रणव चतुर्वेदी पुत्र सच्चिदानंद चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान श्लोक चंद्र शुक्ला पुत्र शैलेश शुक्ला, तृतीय स्थान आदित्य पांडेय पुत्र दिलीप पांडेय ने प्राप्त किया तथा दो सांत्वना पुरस्कार शिवांश उपाध्याय व गगन ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्षेत्र महामंत्री अखिल देव ने कहा कि ” युवा मतदाता ही भारत का भाग्य विधाता है इस विषय से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि आज देश में युवाओं की भागीदारी जिस तरफ सुनिश्चित होती है। भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था का भविष्य भी उसी तरफ मुड़ जाता है। युवा शक्ति जो निश्चय कर लेती है उसे प्रण के रूप में पूरा करती है। भारतीय जनता पार्टी के मेरुदंड के रूप में युवा मोर्चा ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को संपन्न कराया इसके लिए शुभकामनाएं।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे गौरव मिश्रा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। समस्त अतिथियों ने कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में नितेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जिला मंत्री अभिषेक शुक्ला रहे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री नीरज त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी मिथिलेश अग्रहरि, जिला शोध प्रमुख विपिन गौतम, जिला कार्यसमिति सदस्य चंदन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, रजनीश पासवान, शिवांश शुक्ला, प्रतिभागी गणों में कृष्ण कुमार, राम सागर मिश्र,आराध्य शुक्ल, अभिषेक कुमार, श्याम पासवान, मनीष कुमार, राज भारती व विद्यालय के आचार्य गण योगेश, प्रेम नारायण, सुभाष सिंह सहित अन्य रहे।