Tue. Jan 7th, 2025

*आज कोरोना वैरियर डॉ सी बी पाण्डेय सी.एच.सी फरेंदा कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह टीम? लगाकर जांच करा रही है फरेंदा बाईपास पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से जा रहे मरीजों का कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जांच कर रही है डॉक्टर सीबी पाण्डेय बाईपास पर अपनी ड्यूटी बखूबी खूब निभा रहे हैं । प्रत्येक एंबुलेंस से जाने वाले मरीजों का स्कैनिंग कर देख रहे कि यह कहीं कोरोना का लक्षण तो दिखाई नहीं दे रहा। उसके बाद जिला अस्पताल जाने की अनुमति दे रहे हैं । डॉक्टर सी बी पांडे द्वारा द्वारा महराजगंज गोरखपुर सीमा के पास एम्बुलेंस को चेक किया एम्बुलेंस में रीना नाम की मरीज रतनपुर इटवा सिद्धार्थनगर को चाकू लगने से घायल हो गई थी जिसको* *जनपद सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल से बी आर डी मेडिकल कालेज गोरखपुर ए.एल.एस. एम्बुलेंस द्वारा रेफर किया गया।*

blankकोरोना को मात देने के लिए कोरोना जोधा बखूबी निभा रहे ड्यूटी डॉक्टर सीबी पाण्डेयblank

Related Post