ब्रेकिंग-न्यूज़
महराजगंज-20-07-020
आज धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम व मोबाइल मेडिकल टीम ने मराठा गाँव में कोरोना की पुल सैंपलिंग जांच की
आज महराजगंज जिले के धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम एवम मोबाइल मेडिकल यूनिट की संयुक्त टीम ने मराठा गांव में जाकर कोरोना महामारी (कोविड 19)की पुल सैंपलिंग जाँच की गई।
कोरोना जांच करने वाली टीम में डॉ0 नीरज सिंह,डॉ0ऐश्वर्यजीत प्रदीप श्रीवास्तव, कामिनी- नूतन- सरिता एवम अन्य चिकित्सकीय स्टाफ साथ में कोरोना का सैंपलिंग लेते समय मौके पर मौजूद रहे।