उत्तरप्रदेश/05-07-020
आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने की हुई शुरूआत सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी का सम्बोधन –
आज पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने की शुरूआत हो गयी है,
प्रातःकाल से ही प्रदेश के अलग अलग जनपदों में इस कार्यक्रम में लोगो की रुचि दिख रही है,
सुबह से अब तक 5 करोड़ 30 लाख से अधिक पौधरोपण हो चुका है,
कोविद – 19 के पूर्व और बाद तीन प्रकार की श्रेणी देखने को मिलेगी,
कोविड – 19 से पहले क्या थी, कोविड – 19 के दौरान क्या थी और बाद में क्या होगी।
आज एक अच्छे प्रयास का प्रारंभ हुआ है,
पिछले साल हमने 22 करोड़ पौधे लगाए थे,
हर पेड़ की जिओ टैगिंग की जाती है,
पिछले साल से पहले 11 करोड़ और उससे पहले 5 करोड़ पौधे लगाने का काम भी हमारी सरकार ने किया।