ब्रेकिंग न्यूज़
दिनाक-29-07-020
आज भारत पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, अंबाला तैयार, वायुसेना प्रमुख करेंगे रिसीव
*नई दिल्ली* , भारतीय वायुसेना की ताकत आज कई गुना बढ़ने वाली है. काफी लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच रहा है. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भारत के अंबाला में पहुंचेगी।
पहली खेप में कुल पांच लड़ाकू विमान होंगे, जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया मौजूद रहेंगे।