दिनांक 22.04.2021
थाना- भवानीगंज, जनपद- सिद्धार्थनगर
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवम मजिस्ट्रेट की अनुमति न प्रस्तुत कर पाने पर थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवम प्रचार वाहन पर 05 लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने तथा कोविड नियम के उल्लंघन एवम मजिस्ट्रेट की अनुमति न प्रस्तुत कर पाने पर थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के अन्तर्गत, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में, अजय कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के अन्तर्गत थाना भवानीगंज पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 22.04.2021 को वहद ग्राम भैसहिया में प्र0नि0 रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज, जनपद सिद्धार्थनगर के दौरान क्षेत्र भ्रमण बोलेरो नम्बर UP 23 T 3156 के डाला के ऊपर तख्ता बाँधकर तथा चार लाउडस्पीकर व एक साउण्ड बाक्स लगाकर तख्ता को मंच के रुप में प्रयोग कर उस पर बैठकर ढोलक झाल बेन्जू वाद्य यन्त्रों को बजाकर 05 व्यक्ति बैठकर गाना गा रहे थे तथा भाषण दे रहे थे तथा चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे थे, जो मास्क नहीं लगाये थे जिनके द्वारा सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति न प्रस्तुत कर पाने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तथा धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करना पाया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2021 धारा 171H,188 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया तथा बोलेरो नम्बर UP 23 T 3156 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
*अभियुक्त का विवरणः*-
01.दिलीप कुमार पुत्र बाबूराम साकिन चौराबनगवां थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर,
02.बोधई पुत्र याकूब सा0 असाधरपुर थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर,
03. मंगल प्रसाद पुत्र रामाश्रय सा0 भुईगावां थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर,
04.सुखराम पुत्र रामशब्द सा0 असाधरपुर थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
05.फैयाजू रहमान पुत्र बसालतू सा0 चौराबनगवां थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
*पुलिस टीम का विवरण*–
1-उ0नि0 कृपाशंकर मौर्या थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
2-उ0नि0 जयप्रकाश प्रसाद थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
3- उ0नि0 सुग्रीव प्रसाद थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
4- उ0नि0 विनय कुमार यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
5- हे0का0 रामशंकर पाण्डेय थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
6- का0 इन्द्रदीप शर्मा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)