फरेन्दा-महराजगंज
24/10/2020
आधारशिला वृद्धाआश्रम फरेन्दा महराजगंज ने लेहड़ा मंदिर में किया श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण
आधारशिला वृद्धाआश्रम गणेशपुर फरेन्दा द्वारा माता लेहड़ा वाली के मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए चना एवँ हलुआ प्रसाद की व्यवस्था किया,वृद्धाआश्रम द्वारा श्रद्धालुओं को पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया,आधारशिला वृद्धाआश्रम प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था करता है तथा जनमानस से वृद्धआश्रम में 60वर्ष से ऊपर के वृद्ध माता पिता के प्रवेश का आग्रह करता है,वृद्धाआश्रम द्वारा सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती है।
प्रसाद वितरण व्यवस्था में वृद्धआश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार,भंडार प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,केअर टेकर आर्यमन यादव,सचिन तिवारी, विजय चौहान,गोपाल सिंह राठौड़, श्री मती मीना देवी का विशेष योगदान रहा।
प्रबंधक प्रदीप कटियार ने बताया कि वृद्धआश्रम में दूर दूर के वृद्ध माता पिता रहते हैं सबको निःशुल्क आवास,निःशुल्क भोजन,निःशुल्क कपड़ा,निःशुल्क चिकित्सा होती हैं।
न्यूज़17इंडिया सलाम करता है ऐसे संस्था और प्रबंधक को