Thu. Jan 30th, 2025

आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी द्वारा बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ से किया गया…

सिद्धार्थनगर 01 अगस्त 2022

आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी द्वारा बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ से किया गया…

“निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन हुआ”

सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम 01 अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक निर्धारित किया गया है। आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर द्वारा बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ सिद्धार्थनगर में किया गया। निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर एकत्रीकरण एवं जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे अधिक मूल्यवान अधिकार है जिसका प्रयोग कर 18 वर्ष की आयु से नागरिक होने का एहसास हो पाता है राजनीति और सरकारी कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता हो पाती है.। इस कार्य में सभी लोग अपना सहयोग करें। मतदेय स्थलों पर दिनांक 07 अगस्त 2022 तथा 21 अगस्त 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने युवाओं को ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि फार्म 6 भरकर निर्वाचक नामावली से जुड़कर अपना मतदाता पहचान पत्र जरूर बनाएं तथा अन्य युवाओं को भी इस लिंक से जोड़ने के लिए प्रेरित करें मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ना बहुत ही जरूरी है जिससे फर्जी वोटिंग पर विराम लगेगा। ऐसे मतदाता जिनके मतदाता पहचान पत्र में त्रुटि है तो उसको भी संशोधित करा ले।
प्राचार्य, बुद्ध विद्यापीठ डॉ0 अभय श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा मताधिकार के प्रति लागों को जागरूक करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय अब्दुल जब्बार, महाविद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related Post