आनंद नगर वार्ड नंबर 9 में स्टार हॉस्पिटल ने क्रिसमस-डे पर लगाए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप
महराजगंज जिले के फरेंदा के वार्ड न0 9 में स्टार हॉस्पिटल आनन्दनगर ने क्रिसमस डे के शुभ अवसर लगाया कैंम्प –
आपको बता दें कि – स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर प्रबंधक नीना चतुर्वेदी के निर्देश पर आनंद नगर के वार्ड नंबर 9 में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया गया। उक्त जानकारी स्टार हॉस्पिटल प्रबंधन नीना चतुर्वेदी ने दिया। स्टार हॉस्पिटल प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड नंबर 9 में कैंप लगाकर निशुल्क जांच कर मरीजों का उपचार किया गया और इसी भांति हर वर्ष लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच करने का प्रयास किया जाएगा।
स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर कोरोनावायरस के दृष्टिगत भी कैंप लगाकर जांच कर निशुल्क दवा लेहड़ा मंदिर पर भी किया और आज भी कर रहा है।
स्टार हॉस्पिटल आद्र बन लेहड़ा मंदिर पर कैंप लगाकर निशुल्क कर रहा है। इसके पहले भी होली , दिवाली , छट्ठ के अवसर पर स्टार हॉस्पिटल बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर निम्न कर्मचारी गण मौजूद रहे डॉ राहुल चतुर्वेदी दयानंद मिश्र, अखिलेश चौधरी, केशव कुमार, के द्वारा 76 लोगो का बीपी पल्स टेम्प्रेचर ले कर इलाज कर के दवा दिया गया ।