Fri. Mar 28th, 2025

आनन्दनगर नौतनवां रूट पर जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन होगा शुरू

आनन्दनगर नौतनवां रूट पर जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन होगा शुरू

आनन्दनगर नौतनवां रूट पर जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेलवे द्वारा काफी कार्य कराया जा चुका है। उक्त इलेक्ट्रिक ट्रेन चालू होने से समय की भी बचत होगी। वही संबंधित रेलवे स्टेशनों की सूरत में काफी हद तक सुधार हो जाएगा। सभी जगह लाइट व्यवस्था से परिपूर्ण हो जाएगा। आनंदनगर से नौतनवां की दूरी करीब 50 km के अन्दर है। इस दो बड़े स्टेशनों में बीच मे पड़ने वाले सटेशन से रो लगभग हजारों की संख्या में यात्रा करते हैं। अब इस रुट में ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द इस सुविधा का लाभ मिलेगा। रेलवे इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए अपनी तैयारियाँ पर जोर शोर से कार्य कर रहा है। कार्य करने वाले मजदूरों द्वारा कड़ी मेहनत से इलेक्ट्रिक तारो को जोड़ा जा रहा है। बरसात की वजह से कुछ दिक्कत आ रही है।अगल बगल के गाँव के लोग बड़ी उत्सुकता से इस कार्य को देख रहे हैं । साथ ही जो मजदूर कार्य कर रहे है उनका मनोबल भी बढ़ रहा है। रेलवे के मजदूरो द्वारा आधे से ऊपर तक का कार्य पूरा कर लिया गया है । शेष बचा हुआ कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

सूत्रों की माने तो इस महीने के अंत तक या जुलाई महीने के शुरुआती हफ्ते तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनों की जांच प्रक्रिया होने की संभावना है। उक्त इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू होने से सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। रेलवे कर्मचारियों की उठने बैठने की व्यवस्था भी अच्छी हो जाएगी, तथा इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रो में भी रेलवे का विकास नजर आएगा।

( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post