ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज
दिनाँक-28-07-020
आनन्दनगर में एसबीआई बैंक रोड को किया सील
महराजगंज आनन्दनगर में एसबीआई बैंकरोड को सील कर दिया गया है। बताते चले की आनन्दनगर के एक प्राइवेट अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रैपिड एंटीजन कोविड का कैम्प बीते सोमवार को लगाया गया था।
जिसमे लगभग 110 लोगो की जाँच हुई थी,उसी में 13 लोग भिन्न भिन्न जगहों के पॉजिटिव आये थे। जिसमे 2 लोग बैंकरोड आनन्दनगर के भी पॉजिटिव आये है।
प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बैंकरोड को अगले आदेश आने तक सील कर दिया है।