Fri. Mar 28th, 2025

आनन्द नगर केएमसी हॉस्पिटल के द्वारा आधार शिला वृद्धाश्रम में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

महराजगंज/आनंदनगर
दिनाँक-07जनवरी 2021

आनन्द नगर केएमसी हॉस्पिटल के द्वारा आधार शिला वृद्धाश्रम में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

 

गनेशपुर आधारशिला वृद्धाश्रम के तरफ वृद्धजनों की सेवा के लिए स्थानीय लोग बढ़ा रहे हाथ –blank

फरेंदा क्षेत्र के नगर पंचायत आनन्दनगर में स्थित केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के निदेशक तनवीर आलम उर्फ नन्हे के द्वारा आधारशिला वृद्धाश्रम में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव जनरल फिजिशियन ,धनंजय कुशवाहा फिजियोथैरेपिस्ट तथा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी को बी.पी,आंखों की जांच एवं शुगर की निशुल्क जांच की गई। इस दौरान प्रबंधक प्रदीप कटियार ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के निदेशक तनवीर आलम उर्फ नन्हे ने बताया कि भविष्य में केएमसी हॉस्पिटल द्वारा वृद्धाश्रम के लिए निशुल्क जांच एवं दवा का वितरण समय समय पर किया जाता रहेगा। इस मौके पर डॉक्टर धनंजय कुशवाहा , अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, आर्यमान यादव, अभिषेक शुक्ला ,जसमति, सीमा, बिंदी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post