महराजगंज/आनन्दनगर
दिनांक-19-06-020
आनन्द नगर के नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने वार्ड न0 1 में बन रहे प्रधानमंत्री आवास का किया औचक निरिक्षण
नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं 1 अम्बेडकरनगर में प्रधामनंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का औचक निरीक्षण करने पहुचे। नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल वहाँ पर बन रहे मटेरियल व गुणवत्ता की जानकारी ली। उनके साथ में
सौरभ सिंह (सिटी लेबल टेक्निकल सेल्स विभाग),सभासद इशरावती देवी,आकाश अग्रहरी एवँ नगर के कुछ सम्मानित गण लोग भी उपस्थित रहे।