महराजगंज/आनंदनगर
दिनाँक-07जनवरी 2021
आनन्द नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व:सेठ विभूति राम गुप्ता के पुण्यतिथि पर उनके परिजनों(पुत्रो) के द्वारा साधु-संतों में वितरण किए कम्बल
आज नगर पंचायत आनन्द नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व:सेठ विभूति राम गुप्ता के पुण्यतिथि पर उनके परिजनों (पुत्रों) के द्वारा साधु-संतों में ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण किए। कम्बल वितरण का कार्यक्रम सेठ विभूति राम धर्मशाला में सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर आनंदनगर के नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, उनके साथ मे सभासद नंदू पासवान, अमरजीत कन्नौजिया, स्वपनिल गुप्ता,शीतल अग्रहरी,पप्पू अग्रहरी,आशिष जायसवाल,नवीन सोनकर उपस्थित रहे।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)