जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 05 मार्च 2025
आपरेशन कन्विक्शन” के तहत जिला मानिटरिंग सेल व थाना त्रिलोकपुर पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्या के 01 आरोपी को आजीवन कठोर कारावास तथा ₹ 50,000/- के अर्थदण्ड से कराया दण्डित
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के क्रम में आज दिनांक 05.03.2025 को ST.N 118/2019 मु0अ0सं0 47/2019 धारा 498A,504,302/34 भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना त्रिलोकपुर पुलिस की प्रभावी पैरवी पर न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार अपर सत्र न्यायधीश/विशेष पाक्सों एक्ट जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अभियुत्त रामराज पुत्र पुनवासी निवासी बड़हरा विशुनपुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को धारा 302 भा0द0वि0 में आजीवन कठोर कारावास तथा ₹ 50,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया । सजा कराये जाने में जिला मानिटरिंग सेल, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री संतोष कुमार मिश्रा तथा न्यायालय पैरोकार मुख्य आरक्षी राम भरत थाना त्रिलोकपुर का सराहनीय योगदान रहा ।