Sat. Feb 1st, 2025

आपरेशन त्रिनेत्र के अन्‍तर्गत ग्राम कड़जहवा के मुख्य चौराहे पर जन सहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरा

सिद्धार्थनगर थाना जोगिया उदयपुर दिनाँक–29 जुलाई 2022

आपरेशन त्रिनेत्र के अन्‍तर्गत ग्राम कड़जहवा के मुख्य चौराहे पर जन सहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरा

थाना जोगिया उदयपुर “अमित कुमार आनन्‍द पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर” की प्रेरणा से “सुरेश चन्‍द्र रावत” अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन मे ” देवी गुलाम सिंह” क्षेत्राधिकारी बॉसी द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र के अन्‍तर्गत थाना जोगिया उदयपुर के ग्राम कड़जहवा के मुख्य चौराहे पर जन सहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का आज दिनांक 29-07-2022 को उदघाटन किया गया।

उक्‍त सीसीटीवी कैमरा मे 4 मेगापिक्‍सल का चार आई0पी0 कैमरा, 45 दिवस रिकार्डिंग हेतु 2 टेरा बाइट का साटा हार्ड डिस्‍क, मोबाइल सिम सहित इण्‍टरनेट डिवाइस, पावर स्‍पोर्ट हेतु इनवर्टर कनेक्‍शन लगा हुआ है।

उक्‍त कैमरे के माध्‍यम से चौराहे के गतिविधियों पर थानाध्‍यक्ष जोगिया उदयपुर के मोबाइल सहित 3 अन्‍य व्‍यक्तियों के मोबाइल पर निगरानी की जा सकता है।

शिवमूरत यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कड़जहवा, कृष्‍ण मुरारी ऊर्फ आल्‍हा एवं थाना जोगिया उदयपुर के हे0का0 गुलाव शाही व हे0का0 जनार्दन यादव का कैमरा लगवाने मे बिशेष योगदान रहा ।

उदघाटन के समय दिनेश कुमार सरोज, थानाध्‍यक्ष जोगिया उदयपुर, उ0नि0 रणंजय सिंह, उ0नि0 सुरेश यादव, हे0का0 गुलाब शाही, हे0का0 जनार्दन यादव सहित थाना जोगिया उदयपुर अन्‍य पुलिस कर्मी एवं चाैराहे के काफी संख्‍या मे व्‍यवसायी मौजूद रहे।

Related Post