Sat. Jan 4th, 2025

आपरेशन मुस्कान के तहत थाना कपिलवस्तु पुलिस ने खोये हुए 02 बच्चों को उनके परिजनों को किया सुपुर्द

सिद्धार्थनगर/दिनांक 29 फरवरी 2024

आपरेशन मुस्कान के तहत थाना कपिलवस्तु पुलिस ने खोये हुए 02 बच्चों को उनके परिजनों को किया सुपुर्द

आज दिनांक 29 फरवरी 2024 को कोबरा मोबाइल ड्यूटी कस्बा अलीगढवा में लगे आरक्षी घनश्याम यादव व आरक्षी प्रमोद कुमार को शिवा शर्मा पुत्र विजय बहादुर निवासी पकडी चौराहा नेपाल, राष्ट्र नेपाल द्वारा बताया गया कि अज्ञात टेम्पों जो बर्डपुर से कस्बा अलीगढवा आया है, उसमें उनके दो बच्चे रुद्र उम्र 03वर्ष व जीवन की उम्र 04वर्ष को कस्बा बर्डपुर में टेम्पों पर बैठाया था, टेम्पों वाला बिना बताये ही चला गया तथा काफी खोजबीन करने पर बच्चे नही मिल रहे थे। इस सम्बन्ध में ड्यूटी में तैनात पुलिस/कर्मचारीगण को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को भारत नेपाल सीमा कस्बा अलीगढवा से ढूंढकर खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया,मौके पर आम जनता व परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

Related Post