प्रेस नोट दिनांक 07.12.2020 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
आपरेशन मुस्कान” के तहत पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एक घण्टे के अन्दर उसके माँ-बाप का पता लगाकर किया सुपुर्द![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
================================================
आज दिनांक 07.12.2020 को “आपरेशन मुस्कान” के तहत प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार राहुल सिंह यादव व थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने माँ-बाप से बिछड़े हुये सुफियान पुत्र मो0 याकूब साकिन सोहास बाजार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 04 वर्ष को एक घण्टे के अन्दर उसके माँ-बाप का पता लगाकर उसकी माता श्रीमती तमन्ना पत्नी मो0 याकूब साकिन सोहास बाजार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर की सुपुर्दगी मे दिया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)