थाना कोतवाली जनपद सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 23-01-2021
आपसी रंजिश में मार-पीट करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही—
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-35/2021 धारा 323/504/506/427/436 भा.द.वि * से संबंधित अभियुक्तगण 1.सरजू पुत्र बैरागी 2. शिवशम्भू उर्फ शम्भू पुत्र भारत 3. झकरी पुत्र दुखरन उर्फ दुखहरन सा0 बिनैका टोला बड़हराडीह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के बारे में जरिए मुखबीर द्वारा मिली सूचना को आधार पर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा तत्समय मौके पर पहुँचकर समस्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता..*
1- सरजू पुत्र बैरागी निवासी ग्राम बिनैका टोला बड़हराडीह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- शिवशम्भू उर्फ शम्भू पुत्र भारत निवासी ग्राम बिनैका टोला बड़हराडीह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- झकरी पुत्र दुखरन उर्फ दुखहरन निवासी ग्राम बिनैका टोला बड़हराडीह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- उ0नि0 हरेन्द्र नाथ राय, प्रभारी चौकी जेल रोड, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- आरक्षी धीरज यादव, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी दीपक अग्निहोत्री, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)