दिनांक 26.12.2020 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
आबकारी अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कव्जे से 20 लीटर कच्ची शराब वरामद किया
आज दिनांक 26.12.2020 को *रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश पर* एवं मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में राहुल सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के नेतृत्व में थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी ।
1. मु.अ.सं. 253/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कव्जे से 20 लीटर कच्ची शराब वरामद किया गया ।
2. मु.अ.सं. 254/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कव्जे से 20 लीटर कच्ची शराब वरामद किया गया ।
3. अवैध वाहन चेकिंग के दौरान 08 अवैध वाहनों से 8000 रुपये ई-चालान किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0.नि0. सुरेश यादव थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर।
2. हे0.का0.राकेश पासवान थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर।
3. हे0.का0.शम्भू यादव थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर।
4. का0.अजीत यादव थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर।
5. का0.विष्णु यादव थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर।