Thu. Feb 6th, 2025

आबकारी अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कव्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब किया गया वरामद

दिनांक 01.01.2021 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

आबकारी अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कव्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब किया गया वरामद
========================

आज दिनांक 01.01.2021 को *रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश* पर एवं मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में राहुल सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के नेतृत्व में थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी ।

1. मु.अ.सं. 01/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त किसमोहन साहनी पुत्र शिवप्रसाद साहनी सा.अमरिया थाना उसका वाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर उसके कव्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब वरामद किया गया ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0.नि0.वीरेन्द्र कुमार यादव थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर
2. का0.अजीत यादव थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post