दिनांक 23.06.2022/थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
आबकारी अधिनियम से संबंधित 02 वारंटी को कपिलवस्तु पुलिसने किया गिरफ्तार
*******************************************
डा0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश पर न्यायालय से प्राप्त वारंटो के तमिला हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में सूर्यप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना कपिलवस्तु के नेतृत्व में माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंट वाद संख्या 6124/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम व वाद संख्या 573/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित 02 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।*******************************************
गिरफ्तार वारंटियो का विवरण–
जितेंद्र कुमार पुत्र त्रिभुवन निवासी तिलकपुर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर/भगवंत पुत्र राम प्रसाद निवासी बरगदी थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
*******************************************
गिरफ्तार करने वाली टीम– उपनिरीक्षक किशोरीलाल चौधरी, का0 वरुण कुमार यादव, का0 धीरज मौर्या थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर।