दिनांक 04-09-2020
आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 02 कुन्तल लहन किया नष्ट
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मद्य-निष्कर्षण, विनिर्माण और परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण तथा धर्मेन्द्र सचान, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में आज दिनांक 4.9.2020 को तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना ढेबरूआ और अजय कुमार, आबकारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा संयुक्त पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से सुबह तड़के ही थाना क्षेत्रान्तर्गत इटहिया और बालानगर में छापा मारा गया। छापे के दौरान जगह-जगह से बरामद करीब दो क्विंटल लहन नष्ट किया गया। मौके से किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी यद्यपि नहीं हुई, परंतु इस प्रकार की कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम द्वारा गांव में एकत्रित बच्चों व महिलाओं तथा पुरुषों को समझाया गया कि इस दुर्व्यसन से दूर होने की जरूरत है और इस प्रकार के कारोबार करने वाले लोगों का विरोध किए जाने की आवश्यकता है। जन-सामान्य से इस प्रकार के कृत्य की सूचना दिए जाने की भी अपेक्षा की गई।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)