Fri. Mar 28th, 2025

आभूषण चोरी करने वाले अर्न्तरजनपदीय 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार / 04 अदद लाकेट, एक अदद टिकुली, एक अदद सिकड़ बरामद

थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर–दिनाँक–30 मई 2022

आभूषण चोरी करने वाले अर्न्तरजनपदीय 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार / 04 अदद लाकेट, एक अदद टिकुली, एक अदद सिकड़ बरामद

डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व हरिश्चन्द्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे के नेतृत्व में आज दिनांक 30.05.2022 को व0उ0नि0 मनोज श्रीवास्तव व उ0नि0 हरिओम कुशवाहा मय टीम द्वारा आज दिनांक 30.05.2022 को प्लाईउड तिराहा थाना शोहरतगढ़ से 01 नफर चोर को समय करीब 10.20 बजे पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से चार अदद लाकेट बरंग पीली धातु, एक अदद टिकुली बरंग पीली धातु, एक अदद सिकड़ बरंग पीली धातु बरामद हुई उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 133/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसके बाद मुकदमें में बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411/413 भा0द0वि0 का बढ़ोत्तरी किया गया । थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा मन्दिर में चोरी के 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया ।

********************************
अभियुक्त द्वारा दिनांक 29.05.2022 को दोपहर में डोहरिया खुर्द लाल बहादुर बढ़ई की रामजानकी मन्दिर के अन्दर से रामजानकी, लक्ष्मण व सूर्य की मूर्तियों पर से आभूषण चोरी की गयी है । अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा गोरखपुर, महाराजगंज आदि जगहों पर मन्दिरों में घूम घूम कर पूजा पाठ कर मन्दिर के गहनो व घण्टों आदि की चोरी की जाती है जिसको बेचकर व्यापार कर अपना जीवन यापन किया जाता है ।
********************************
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
1) मु0अ0सं0 105/17 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज ।

2) मु0अ0सं0 11/21 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

3) मु0अ0सं0 28/21 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

4) मु0अ0सं0 179/21 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर ।

5) मु0अ0सं0 133/22 धारा 380/411/413 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

********************************
बरामदगी का विवरण- ( रामजनकी मन्दिर से चोरी किया गया) चार अदद लाकेट/एक अदद टिकुली/एक अदद सिकड़

********************************
गिरफ्तार अभियुक्त सन्तोष कुमार वर्मा पुत्र स्व0 गंगा सागर नि0 म0नं0 180 शाहाबाद गल्ला मण्डी रोड थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष

********************************
गिरफ्तार करने वाली टीम–थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे , थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, व0उ0नि0 मनोज श्रीवास्तव, थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, उ0नि0 हरिओम कुशवाहा, थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, मु0आ0 सुनील दूबे, थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, का0 भुआल यादव, थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, का0 धीरज यादव थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर ।

Related Post