Sun. Jan 5th, 2025

आम मंदिरों से कितना अलग है राम मंदिर का भूमि पूजन

ब्रेकिंग न्यूज़/अयोध्या
दिनाँक-05-08-020

आम मंदिरों से कितना अलग है राम मंदिर का भूमि पूजनblank

अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा । ये आम मंदिरों के भूमि पूजन से काफी अलग है ।

माना जाता है कि भगवान राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था । इसलिए भूमि पूजन भी इसी के अनुसार रखा गया है ।

इसके अनुसार PM मोदी निर्धारित समय दोपहर 12.15 बजे पवित्र अभिजीत मुहूर्त में आधारशिला रखेंगे ।

इसमें नौ ईंटों का प्रयोग किया जाएगा , जो चार दिशाओं , चार कोणों और स्थान देवता की परिचायक होंगी

UPDATE 9 नवंबर 1989 को भी #राममंदिर का शिलान्यास हुआ था,दलित समुदाय के कामेश्वर चौपाल ने पहली ईंट रखी।

1528 में बाबर के सूबेदार मीरबाकी ने #बाबरीमस्जिद बनवाई थी,एएसआई की रिपोर्ट में यहां पहले मंदिर होने की बात आई #पधारो_राम_अयोध्या_धाम #जय श्रीराम #रामजी की जय हो।

ये धर्म पताका सिर्फ अयोध्या, भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण स्थल वाशिंगटन डीसी के सामने भी शान से लहरा रहा है। अमेरिका में ख़ुशी का इज़हार करते भारतीय मूल के लोगों की ख़ुशी देखते बन रही है।

1526 में बाबर इब्राहिम लोदी से जंग लड़ने भारत आया था। दो साल बाद 1528 में बाबर के सूबेदार मीरबाकी ने 1528 में अयोध्या में एक मस्जिद बनवाई। बाबर के सम्मान में इसे #बाबरीमस्जिद नाम दिया। 330 साल बाद 1558 में इस मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हुआ।

#पधारो_राम_अयोध्या_धाम
जय श्रीराम
अयोध्या रिविजिटेड किताब के मुताबिक एक दिसंबर 1858 को अवध के थानेदार शीतल दुबे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि परिसर में चबूतरा बना है। ये पहला कानूनी दस्तावेज है, जिसमें परिसर के अंदर #JaiShreeRam के प्रतीक होने के प्रमाण हैं
#पधारो_राम_अयोध्या_धाम।

(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट—-)

Related Post