Fri. Mar 28th, 2025

आयुक्त बस्ती द्वारा बूढ़ी राप्ती नदी के दाये तरफ के अतिसवेदनशील स्थलो का निरीक्षण किया गया

blank

सिद्धार्थनगर 09 जुलाई 2024

आयुक्त बस्ती द्वारा बूढ़ी राप्ती नदी के दाये तरफ के अतिसवेदनशील स्थलो का निरीक्षण किया गया

सिद्धार्थनगर। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह,आई.जी. आर.के.भारद्वाज द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के साथ बूढ़ी राप्ती के दाये तरफ अशोगवा-नगवा सतवाढ़ी बांध के अतिसवेदनशील स्थलो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा सूपा राजा,भगौतापुर,सतवाढ़ी तक नदी के किनारे के स्थल को देखा गया।

आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह ने बन्धे में हुए रैनकट को भरवाने का निर्देश दिया, बाढ़ के दौरान कटान स्थलो पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में कंक्रीट भरी बोरिया व अन्य आवश्यक सामग्री पूर्व से तैयार रखने का निर्देश दिया। इसके साथ यदि गांवों में बाढ़ का पानी भरता है तो लोगो को सुरक्षित स्थानो पर पहुॅचाकर उनके लिए भोजन,पानी आदि की व्यवस्था कराये। गर्भवती महिलाओ को पहले से ही चिन्हित कर ले।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *