सिद्धार्थनगर 06 जनवरी 2023
आयुक्त बस्ती मण्डल,बस्ती की अध्यक्षता में विकास कार्यो की हुई समीक्षा बैठक..
सिद्धार्थनगर। विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र, की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र लक्ष्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया,आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि जो डाक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे है उन पर कड़ी कार्यवाही करे। काम न करने वाले डाक्टर व कर्मचारियों पर कार्यवाही करे। लोगो को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करे तथा परिवार नियोजन का लक्ष्य पूर्ण करे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में दवाये पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। नियमित टीकाकरण कराया जा रहा है। आशा कार्यकत्री के पारिश्रमिक का माह नवम्बर 2022 तक भुगतान हो गया है।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने विद्युत के बकाया बिलो की वसूली में प्रगति लाकर लक्ष्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया तथा बड़े बकायेदारो की आर0सी0 जारी करने का निर्देश दिया।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी धन के दुरूपयोंग में आरोप सिद्ध होने पर संबधित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय समय से खुले तथा लोग उसका उपयोग करे।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने जिला पंचायत राज अधिकारी को खराब हैण्ड को रिबोर/ठीक कराने का निर्देश दिया। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी चाही गयी गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र विद्यालय आते है। रसोईयो के मानदेय का माह अक्टूबर 2022 तक का भुगतान कर दिया गया है।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराया गया है। 351 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाये गये है। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती ने विद्यालयो का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
कौशल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने निर्देश दिया कि महिलाओ को सिलाई, कढ़ाई के अलावा व्यूटीशियन का प्रशिक्षण कराये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी को फार्म को ऑनलाइन फीडिंग कराने का निर्देय दिया।
परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत 183 के लक्ष्य के सापेक्ष 180 लाभार्थियों का चयन किया गया है, 143 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त मिल गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 3703 का लक्ष्य मिला है जिसके सापेक्ष 2143 स्वीकृत हो गया है शेष में कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने सार्वजनिक स्थलो पर अलाव की व्यवस्था कराने तथा जरूरतमंदो में कम्बल का वितरण कराने का निर्देश दिया गया।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र को उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में यूरिया की कमी नही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षत्रों में 47 अस्थायी गौशाला संचालित है तथा 03 वृहद स्थायी गौशाला संचालित है। गौवंश का टीकाकरण कराया जा रहा है।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने ए.आर.टी.ओ. ट्राली/वाहनो पर पीछे रिफलेक्टर लगवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वतः रोजगार, श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), छात्रवृत्ति, मत्स्य, दुग्ध, तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी।
आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम लोगो को जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए। जनपद सिद्धार्थनगर एक आकांक्षी जनपद है। आप सभी लोग अपने विभाग की नीति/नियमों के अनुसार कार्य करे। अपने दायित्वों का समयबद्ध और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र को विश्वास दिलाते हुए कहा कि समस्त अधिकारीगण आपके निर्देशानुसार समयबद्ध कार्य करेगे। आपके मार्गदशन में कार्य करते हुए जनपद को ऊचाईयों पर ले जायेगे। जिलाधिकारी ने आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, डी0एफ0ओ0 चन्देश्वर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी,जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, समस्त अधिशासी अभियन्ता तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे