Sun. Jan 5th, 2025

आयुक्त बस्ती मण्डल ने जिले के आला-अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का किया निरक्षण

blank

सिद्धार्थनगर 03 जून 2024

आयुक्त बस्ती मण्डल ने जिले के आला-अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का किया निरक्षण

मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी की जीत होने पर किसी भी प्रकार का विजय जुलूस न निकलने दिया जाए-आर के भारद्वाज आयुक्त बस्ती मण्डल

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल मण्डी समिति का आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा आई.जी. बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0भारद्वाज, जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा मतगणना के लिए विधानसभा वार बनाए गए टेबलों, मतगणना कार्मिकों तथा उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है विधानसभा वार 14 टेबलों पर (कुल 70 टेबल ) मतगणना संपन्न कराया जाएगा पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु 09 टेबल बनाए गए हैं प्रत्येक विधानसभा में 01आरो टेबल भी बनाया गया है जहां से प्रत्येक राउंड की सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल पर वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा उसके लिए मतगणना स्थल के बगल में चिन्हित स्थल पर अधिकारियों/ कर्मचारियों,उम्मीदवारों,उनके मतगणना अभिकर्ता एवं मतगणना कार्मिकों के वाहनों को पार्क कराया जाएगा। मतगणना स्थल पर पर्याप्त मोबाइल टॉयलेट व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना, स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

आयुक्त बस्ती मण्डल ने निर्देश दिया कि मतगणना कार्मिकों को गेट नंबर (1) से एंट्री दी जाएगी तथा उम्मीदवारों, उनके मतगणना अभिकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधियों की एंट्री गेट नंबर (2) से कराई जाएगी। मतगणना का कार्य प्रेक्षक की अनुमति एवं मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में शुरू कराया जाएगा। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि मतगणना से संबंधित सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना के समय भी आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है जब तक इससे संबंधित भारत निर्वाचन आयोग का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो जाता। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी की जीत होने पर किसी भी प्रकार का विजय जुलूस न निकलने दिया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी निरन्तर निगरानी बनाए रखें।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464