Tue. Jan 7th, 2025

आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा कन्टेन्टमेन्ट जोन कन्टेन्टमेंट जोन का किये निरिक्षण

 

आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा कन्टेन्टमेन्ट जोन कन्टेन्टमेंट जोन का किये निरिक्षणblank

आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा कन्टेन्टमेन्ट जोन ग्राम पंचायत सुगही, विकास ,खण्ड उस्का बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती के साथ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा आर0अर0टी0 टीम, आशा व ए0एन0एम0 को नियमित मानीटरिंग करने का निर्देश दिया गया। सर्दी, जुकाम तथा बुखार होने पर उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम में देने का निर्देश दिया गया। होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को दी जाने वाली दवाये, पल्स मीटर तथा किट आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा मरीजो को परिवार से अलग रहने की सलाह दी गयी।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र)

Related Post