Fri. Jan 31st, 2025

आयुध अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर/कव्जे से एक अदद चाकू नाजायज किया गया वरामद

थाना जोगिया उदयपुर/सिद्धार्थनगर
दिनांक 04.01.2021

आयुध अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर/कव्जे से एक अदद चाकू नाजायज किया गया वरामदblank

आज दिनांक 04.01.2021 को श्री रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं श्री मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में राहुल सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के नेतृत्व में थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी ।
1. मु.अ.सं. 03/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम के तहत 01 नफर अभियुक्त रामकुमार पुत्र रामकरन सा.चोरई थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर उसके कव्जे से एक अदद चाकू नाजायज वरामद किया गया ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. उ0.नि0.सुरेश कुमार यादव थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर
2. हे0.का0.रामनाथ थाना उसका बाजार जनपद सि0.नगर
3. का0.बबलू यादव थाना उसका बाजार जनपद सि0.नगर

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post