लखनऊ: 27 नवंबर 2024
आरपीआई पार्टी ने पिछले 3 महीने में 20 हज़ार बनाए नए सदस्य/जिला पंचायत चुनाव लडने की कर रही तैयारी – पवन भाई गुप्ता
लखनऊ : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत कर रही है। पिछले 3 महीने में पार्टी से 20 हज़ार नए सदस्य अलग-अलग अभियानों के माध्यम से जुड़े हैं। आगामी 2026 में होने वाले जिला पंचायत चुनावों के माध्यम से आरपीआई उत्तर प्रदेश में चुनावी राजनीति में उतरेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश के संगठन को मजबूत किया जा रहा है। ये बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कसमंडा हाउस हजरतगंज स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय, लखनऊ पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई पिछले 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है। अपने संगठन को धार दे रही है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई लगातार प्रदेश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग की आवाज बन रही है। भारत का संविधान हर व्यक्ति को न्याय का अधिकार देता है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण न्याय, समानता एवं बंधुत्व की भावना को अक्षुण बनाये रखने के लिए किया था, जिसको लेकर आरपीआई चल रही है। आरपीआई जातिगत जनगणना के पक्ष में है। पुलिसिया गुंडई के ख़िलाफ़ लगातार आवाज उठा रही है। देवरिया में दलित बस्ती के पढ़े-लिखे युवाओं के पुलिसिया उत्पीड़न के ख़िलाफ़ लगातार आरपीआई ने आवाज उठाई और दरोगा को निलंबित कराया। उन्होंने कहा आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष/सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ. रामदास आठवले आगामी 29 नवंबर को लखनऊ आ रहे हैं। सिडको भवन में पार्टी के प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय, समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक है। जिसमें पदाधिकारी संगठन विस्तार को लेकर मंत्री को रिपोर्ट देंगे और जिन जिलों में पार्टी पदाधिकारी की सक्रियता कम है या पार्टी गतिविधियों एवं पार्टी के दिशानिर्देशों का पालन नहीं हो रहा है वहाँ नए सिरे से संगठन विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 महीनों में बड़ी संख्या में आरपीआई ने अपने संगठन का विस्तार किया है एवं नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया है। इनमें प्रमुख रूप से संजीव कुमार ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ, आर के सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ, राहुल त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष बदायूं, बृजेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी अलीगढ़ मंडल हाथरस, विजयपाल सिंह विक्की, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्रभारी बरेली मंडल पीलीभीत, हरीशचंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष लखनऊ ग्रामीण, राम करण गौतम, लखनऊ महानगर अध्यक्ष, राजीव ने कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद, कृष्ण कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद, विनोद कुमार पाठक, जिला अध्यक्ष बलरामपुर, महेंद्र कुमार प्रजापति, जिला अध्यक्ष जालौन, मुरारी लाल, जिला अध्यक्ष हाथरस, समाजवादी पार्टी छोड़कर आरपीआई में शामिल हुए अरविंद कुमार यादव को जिला अध्यक्ष इटावा की जिम्मेदारी, समाजवादी पार्टी छोड़कर आरपीआई में शामिल हुए हरी शंकर को जिला अध्यक्ष औरैया की जिम्मेदारी मिली है, अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुल्तानपुर, शकील अहमद, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अंबेडकर नगर, मोहम्मद इरशाद, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ लखनऊ,अरविंद कुमार यादव, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गोंडा, राम सागर रावत, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बाराबंकी, हिमांशु कुमार, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर, नसीमा कुरैशी, महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सर्वेश कुमार, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ हरदोई, राम शंकर, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उन्नाव, योगेश कुमार द्विवेदी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कन्नौज, सुभाष गौड़, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ खीरी, अभिनंदन यादव, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रतापगढ़, नाजिम अहमद, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मुरादाबाद, गंगा राम, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मथुरा, नदीम भारती, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गाजियाबाद, रोशन खत्री, प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ, कमरान उद्दीन, प्रभारी मेरठ मंडल अमरोहा, शमशेर अली, जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ हरदोई को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया,अब ये पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार संगठन को मजबूत कर रहे हैं।