सिद्धार्थनगर दिनाँक 07 अगस्त 2022
आरबीट्रेशन के निष्पादन हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन कर/कुल 09 वसूली वादों का सफल निस्तारण कर सफल बनाया गया–चंद्रमणि जोशी

सिद्धार्थनगर। उत्तरप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण सिद्धार्थनगर शकील उर रहमान खान के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव जिला प्राधिकरण सिद्धार्थनगर चंद्रमणि द्वारा जानकारी दी गई की आज दिनाँक 07 अगस्त 2022 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से आरबीट्रेशन के वादों (वसूली वादों) से सम्बंधित मामलों को समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर सिद्धार्थनगर में किया गया।
आरबीट्रेशन निष्पादन वादों के संबंध में शकील उर रहमान खान अपर जनपद एवं सत्र न्यायालय संख्या-1 द्वारा कुल 02 वाद।
अशोक कुमार नवम विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट द्वारा कुल 02 वाद।
मोहम्मद शफीक अपर जनपद एवं सत्र न्यायालय बाँसी द्वारा कुल 01 वाद।
हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 03 द्वारा कुल 02 वाद।
कमलेश कुमार शुक्ला अपर जनपद एवं सत्र न्यायालय एफटीसी–प्रथम द्वारा कुल 02 वादों का निस्तारण किया गया।
पूर्णकालिक सचिव चंद्रमणि जोशी ने बताया कि इस प्रकार जनपद प्रभारी न्यायाधीश तथा समस्त अपर जिला जज द्वारा कुल 09 वसूली वादों का सफल निस्तारण कर विशेष लोक अदालत को सफल बनाया गया।
आज आयोजित हुए इस लोक अदालत में साथ-साथ फाइनेंस कंपनी के अधिकारीगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण तथा न्यायालय व जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रेस विज्ञप्ति :–
(चंद्रमणि जोशी)
पूर्ण कालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
सिद्धार्थनगर।