महराजगंज/आनन्दनगर
दिनाक-01-07-020
आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकला जागरूकता रैली
महराजगंज जनपद के आर्दश नगर पंचायत आंनदनगर में बुधवार को दिन में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए जागरुकता रैली निकला । जागरूकता रैली में नगर पंचायत के तमाम लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आर्दश नगर पंचायत आनंदनगर में कोरोना महामारी के दृष्टिगत समस्त सभासदो के उपस्थिति में संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरुकता रैली निकाली गई है । उत्तर प्रदेश सरकार का अंतर्विभागीय प्रयास लोगों को जागरूक करते हुए बताया जा रहा है कि बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपना इलाज कराएं , सामान्य पानी की पट्टी अपने सिर एवं पांव पर रखें, झोलाछाप चिकित्सकों से बचें बिना चिकित्सा के सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन ना करें बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी , शिकंजी ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक से अधिक सेवन करें। इस गर्मी के मौसम में सूती कपड़े के वस्त्र धारण करें । बुधवार को दिन में आनंदनगर टाउन एरिया ऑफिस से अम्बेडकर तिराहा मिल गेट स्टेशन रोड होते हुए जी जी आई सी गेट और पुनः टाउन एरिया ऑफिस तक रैली संपन्न हुआ रैली में उपस्थित चेयरमैन राजेश जायसवाल ई ओ सभासद एन सी सी कैडेट्स के छात्र व सफाईकर्मी मौजूद रहे हैं।