Mon. Jan 6th, 2025

आर्म्स एक्ट के अंतर्गत समीर पुत्र रफीक को एक आदद चाकू नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

दिनाँक 01.10.2020

थाना गोल्हौरा जनपद-सिद्धार्थनगर

आर्म्स एक्ट के अंतर्गत समीर पुत्र रफीक को एक आदद चाकू नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 01.10.2020 को *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर* के आदेश पर व माया राम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व अजय श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में शमशेर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना गोल्हौरा के नेतृत्व में थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 172/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत समीर पुत्र रफीक निवासी बराव नान कार थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर को एक आदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post