ब्रेकिंग न्यूज़
दिनाँक-04-08-020
आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या राममंदिर भूमिपूजन के लिए पुष्पक ट्रेन से पहुँचे कानपूर
*मोहन भागवत भोपाल से कानपुर पहुंचे* पुष्पक ट्रेन से कानपुर पहुंचे मोहन भागवतके साथ बीजेपी के फायर ब्राण्ड नेता उमा भारती भी कानपुर पहुंची, उनके साथ में भूमि राममंदिर पूजन में शामिल होने पहुंचेगी अयोध्या। मोहन भगवत कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अपने शुभचिंतकों से मिले। मोहन- भागवत के साथ अन्य RSS नेता भी साथ में पुष्पक ट्रेन से ही लखनऊ पहुंचेंगे पदाधिकारी। उसके बाद लखनऊ VVIP होटल में रुकेंगे मोहन भागवत। उसके बाद में लखनऊ से अयोध्या के लिए होंगे रवाना।
(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट—–)