Sat. Feb 1st, 2025

आर.बी.एस.के और स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के सहयोग से/जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू वाले 82 मरीज़ो का हुआ निःशुल्क परीक्षण व पंजीकरण

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-18 सितम्बर 2022

आर.बी.एस.के और स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के सहयोग से/जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू वाले 82 मरीज़ो का हुआ निःशुल्क परीक्षण व पंजीकरण

blank blank

आरबीएसके और स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट (हेल्थ सिटी अस्पताल)के सहयोग से 78 मरीज़ो का निःशुल्क आपरेशन अन्य बच्चों का भी होगा मुफ्त आपरेशन ।

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-18 सितम्बर 2022

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) और स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के सहयोग से जन्मजात कटे होंठ एवं कटे तालू के मरीज़ो के निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन 04 सितम्बर 2022 से 18 सितम्बर 2022 तक प्रतिदिन कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थ नगर में किया गया।

इस दौरान विभागीय चिकित्सकों द्वारा 82 मरीजो का निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण किया गया। जिसमे 78 मरीज़ो को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और यह क्रम अभी जारी रहेगा। यह जानकारी सीएमओ डा0 बिनोद कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जन्मजात कटे होंठ व तालू के मरीजों की समस्या व उनके निदान के लिये निःशुल्क चिकित्सा सेवा सुविधा को प्रदेश में प्रचारित-प्रसारित करने की आवश्यकता है।

डॉक्टर अग्रवाल ने यह भी बताया कि स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डा. वैभव खन्ना व उनके सहयोगी वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डा. आदर्श कुमार सार्थक भूमिका निभा रहे हैं।

डा0 वैभव खन्ना ने बताया कि पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्मविश्वास जगाती है । यह जन्मजात विकार अन्य विकारों की अपेक्षा बच्चों में अधिक देखने को मिलता है ।

माता-पिता शुरूआती दौर में इस बीमारी को समझ नहीं पाते हैं। समय से उचित चिकित्सीय परामर्श न मिलने से इस बीमारी का इलाज मुश्किल हो जाता है। अगर पैदायशी कटे होंठ वाला बच्चा 5 – 6 माह तक और कटे तालू वाले बच्चे का इलाज जन्म के 8 -10 माह के दौरान किया जाये तो बच्चे के चेहरे पर जीवन भर मुस्कान रहती है। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यही वास्तविक उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि यदि आपके बच्चे की उम्र उसके आगे निकल गयी है तो भी सर्जरी हो सकती है लेकिन सही समय पर सर्जरी कराने से नतीजा सामान्य से ज्यादा अच्छा होता है। जन्मजात कटे होंठ व तालू की विकृति सर्जरी व अन्य उपचारों से पूरी तरह ठीक हो सकती है।

डा. वैभव ने बताया कि–पंजीकरण की प्रक्रिया 31 अगस्त के बाद भी निरंतर जारी रहेगी जिसमें रोगियों का सम्पूर्ण इलाज निःशुल्क किया जायेगा । जो मरीज पंजीकरण का लाभ नहीं उठा पाए वह भी 31 अगस्त के बाद भी पंजीकरण करवा सकते है । अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नम्बर- 9454159999 और 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा वी.एन चतुर्वेदी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर जनमानस की भलाई के लिए लगाए जाएँगे। निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण को सफल बनाने में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डी0ई0आई0सी0 प्रबन्धक अनन्त प्रकाश , ब्लॉक पर कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमों, आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियो, आगनबाड़ी कार्यकत्रियोँ ,समस्त ग्राम प्रधानों , शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों , हेल्थसिटी हास्पिटल-स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेन्ट नीरज कुमार शर्मा, विनीत शर्मा, एवं अमित शर्मा की सक्रिय व सकारात्मक भूमिका रही।

Related Post