Mon. Mar 31st, 2025

आल्हदिया महदेवा के ग्राम- प्रधान राम प्रताप यादव की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक संपन्न

महराजगंज/विकाशखण्ड- फरेंदा-आल्हदिया
दिनांक-19-06-020

आल्हदिया महदेवा के ग्राम- प्रधान राम प्रताप यादव की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक संपन्नblank

महराजगंज फरेंदा विकासखंड क्षेत्र के अल्हदीया महदेवा प्राथमिक स्कूल पर निगरानी समिति की बैठक हुई बैठक सम्पन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान राम प्रताप यादव ने बताया कि सरकार के मंशा क़े अनुसार विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन के लिए रखा गया है ।
जिसकी देखरेख निगरानी सहित की जिम्मेदारी बनती है निगरानी समिति समय-समय पर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जांचें आवश्यकता पड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संबंधित अधिकारी को अवगत कराएं ताकि वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाया जा सके ।
निगरानी समिति की बैठक में ग्राम प्रधान राम प्रताप यादव के साथ पंचायत मित्र सुनीता यादव आगनबाडी सुमन , चन्द्रावती देवी,आशा विन्दू , परमशीला, सफाई कर्मी जितेन्द्र व रवीन्द्र चौकीदार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Post