सिद्धार्थनगर–शोहरतगढ़/दिनाँक-12 फरवरी 2022
आशीर्वाद यात्रा में विनय वर्मा ने जनता से किया वादा/शोहरतगढ़ विधानसभा का विकास ही होगी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
सिद्धार्थनगर जनपद से भाजपा अपनादल गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आशीर्वाद यात्रा के साथ आज शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तमाम देवतुल्य जनता के बीच उनका स्नेह, आशीर्वाद और प्यार पाकर मन प्रफुल्लित हो गया। आप लोगो ने मात्र 22 दिन के अल्प समय मे जो स्नेह और प्यार देकर मुझे आप सबने अपना कीमती मत देकर मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है आप के विश्वास एवं प्रयाश को हमेशा विकास कार्य करके सूद समेत वापस करूँगा।
उन्होंने उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों,सामाजिक संगठनों, और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं ने आज जितना स्नेह और प्यार हमारे शोहरतगढ़ विधानसभा की सम्मानित जनता ने दिया है उसका ऋण मैं इनके बीच–इनकी सेवा करके चुकाऊँगा। शोहरतगढ़ के शोहरत को ऊंचा करने का शत–प्रतिशत प्रयाश करूँगा। आप लोगों के द्वारा मिले इस अपार जन-समर्थन व बदलाव का ऐसा बयार लेकर आयेगा जिसमें हम सब मिलकर समूचे शोहरतगढ़ में विकास कार्यों के ख़ुशियों के फूल खिलायेंगे।
आज विजयी रथ से लेकर विजयी पथ तक के सफ़र में मैं आप सभी महान जनता के सुख और दुःख में हमसफर बने रहेंगे। आपके भरोसे और विश्वास के इस बाग़वानी में मैं हमेशा विकास और सौहार्द का फूल खिलाता रहूँगा।
विनय वर्मा ने उपस्थिति सम्मानित जनता के प्रति अपनादल के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगो के प्रति स्नेह व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगो को हृदय से आभार और धन्यवाद।