Fri. Jan 31st, 2025

इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने पत्रकारों के हित में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ–दिनाँक 09 जुलाई 2022

इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने पत्रकारों के हित में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

लखनऊ। देश के सबसे बड़े पत्रकार संघ इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन मे लिखा है कि देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को अन्य तीन स्तंभ न्यायपालिका, कार्यपालिका एवम विधायिका के समतुल्य सुरक्षा प्रदान किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन मे लिखा है कि देश की आज़ादी से लेकर अब तक प्रजातंत्र मे सरकार भले किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन देश की आज़ादी के बाद भी लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ के साथ हमेशा अनदेखी की गई जिसकी वजह से देश के पत्रकारों को तमाम तरह के उत्पीड़न अत्याचार जैसे जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आये दिन पत्रकारों पर हमले हत्या और फर्जी मुकदमें जैसे मामलों के चलते चौथा स्तम्भ खोखला हो चुका है। स्वतन्त्र भारत में पत्रकारों को न्याय, हक और अपने अधिकारों के लिए संविधानिक तरीके से तमाम आंदोलन और ज्ञापन आदि की प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। उसके बाद भी पत्रकारों को न तो न्याय मिल रहा है और न ही उनके हक और अधिकार ही धरातल पर अगर नज़र डालें तो जिस देश में जिस तरह लोकतंत्र के अन्य तीन स्तंभों के तरह सुविधा, सुरक्षा, मिलती है, क्या उस भारत में लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार को सुविधा एवं सुरक्षा के नाम पर शून्यता पर रखा जाना न्यायोचित है।

आज देश के समस्त टूलनाकों पर तीन स्थंबो को तो वह सुविधा ,सुरक्षा, मिलती है मगर चौथे स्तंभ मीडिया को वह सुविधा क्यो नहीं मिलती है। उनसे टूलटैक्स क्यों वसूल किया जाता है।
जबकि देखा जाए तो मीडिया का अवागमन टूलनाकों पर फ्री होना चाहिए। क्या कभी किसी ने सोचा भी है कि पत्रकारों के परिवार का भरण पोषण कैसे होता होगा। यह विषय अपने आप में एक अति महत्वपूर्ण विषय है जिस पर गहनता से विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि सर्वविदित है कि बिना सुविधा सुरक्षा के अपने जान को जोखिम में डालकर पत्रकारिता करता है। पत्रकार सरकार और समाज के बीच आईना दिखाने की ज़िम्मेदारी निभा रहा है वह कार्य अत्यंत जोखिम भरा है।

प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने आगे ज्ञापन में लिखा है कि जब किसी को कोई कही समस्या होती है तो कहते है मीडिया बुलाओ। पत्रकार तुरंत उनकी आवाज को उठाता है जिससे सामने वाले पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिलता है। देखा जाए तो पत्रकार समाज के हर गरीब,असहाय,मजलूम की आवाज को पुरजोर ढंग से उठता है। पत्रकार एक दूत होता है और दूत का काम सिर्फ धर्म देश और समाज की रक्षा करना है जो पत्रकार बखूबी कर रहा है फिर उस पर अत्याचार क्यों उसके अधिकारों के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व युगों में दैत्यों, दानवों, देवताओं, ने दूतों के साथ अपमानजनक बर्ताव और अनदेखी नहीं की तो फिर जितनी भी सरकार आज तक रही या हैं किसी ने भी पत्रकारों के हित के बारे में नहीं सोचा।

प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी से विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया है कि पत्रकारों के हित मे इन सारी समस्याओं का सरल सुलभ समाधान करते हुए लोक तंत्र के चौथे स्थान मीडिया को समानता के आधार के आधार पर अन्य तीनों स्थंभ के समान सुविधा सुरक्षा प्रदान करें-ताकि वर्तमान से भी अधिक भविष्य में मीडिया बन्धु को राष्ट्र की सेवा, सुरक्षा करने के सुअवसर प्राप्त हो और उनकी व उनके परिवार को जरूरत की सुविधा से वंचित न रहना पड़े।

प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन मे लिखा है कि अगर पत्रकार हित में यह मांगे पूरी नहीं की गयी तो हम सभी पत्रकार देश भर मे आजादी के महापर्व 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के बाद में एक तारीख सुनिश्चित कर आगे की रणनीति पर पत्रकार संगठन अपने हितों के बारे में विचार करेगा।

 

blank                                                                           blank blank

प्रेस विज्ञप्ति:–  राशिद अली प्रदेश अध्यक्ष–इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन

Related Post