ब्रेकिंग न्यूज़ –उत्तरप्रदेश
25-07-020
इंस्पेक्टर ट्रेनिंग के लिए उत्तरप्रदेश से 300 और लखनऊ से 23 दरोगा जाएंगे सीतापुर
लखनऊ से डॉ.विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ में तैनात 23 सब इंस्पेक्टर जाएंगे PTC सीतापुर
14 दिन की ट्रेनिंग के लिए कल रवाना होंगे 23 दरोगा
पुलिस हेडक्वाटर की तरफ से जारी हुए आदेश
लखनऊ में तैनात प्रियम्बद मिश्रा
प्रदीप कुमार,
प्रवीण कुमार गौतम
,विजय सिंह,
अतुल श्रीवास्तव
धनंजय सिंह समेत 23 लोग होंगे रवाना।
उत्तर प्रदेश से 300 दरोगा और लखनऊ से 23 दरोगा जाएंगे ट्रेनिंग पर।
28 जुलाई से 14 दिवसीय ट्रेनिंग सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर में होगी शुरू ।