इटवा/बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर।
इटवा विधायक के भगीरथ प्रयाश से पूर्ववती सपा सरकार में विजली विभाग द्वारा लगाये गए फर्जी मुकदमे वापस लेने से विश्कोहर वासियो ने ली राहत की साँस
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री और इटवा के विधायक डॉ० सतीश द्विवेदी जी के भागीरथी प्रयास से सपा सरकार द्वारा फर्जी मुक़दमों में फंसाये गए बिस्कोहर वासियों के ऊपर से जघन्य बिजली कांड का मुकदमा वापस कराने के लिए बिस्कोहर वासियों ने बिस्कोहर बस स्टॉप चौराहे पर पटाखें फोड़कर व आपस मे मुँह मिठाकर खुशी जताया तथा डॉo सतीश द्विवेदी जिंदाबाद व समाजवादी पार्टी, माता प्रसाद पाण्डेय मुर्दाबाद के लगाए नारे।
बिस्कोहर वासियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री और इटवा विधायक डॉ० सतीश द्विवेदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम बिस्कोहर वासियों के लिए यह बहुत ही ऐतिहासिक कार्य हैं । यह छण एक नए सवेरे की तरह हैं, जिससे हम बिस्कोहर वासियों पर हुए अत्याचार पर प्रहार करते हुए हमारे विधायक डॉo सतीश द्विवेदी जी ने हम लोगो पर हुए अत्याचार और जबरन व गलत तरीके से मुकदमे को वापस कराकर अपने ऐतिहासिक कार्यो में एक ओर कड़ी को जोड़ा हैं।
*बिस्कोहर बिजली कांड मुकदमे में दर्ज रहे इन लोगो के नाम*
चन्द्रप्रकाश गुप्ता, राजकिशोर सोनी, प्रभात जयसवाल, रिंकू सिंह, अरविन्द सिंह, चिनके, वदूद, अहमद,गजेन्द्र सिंह, लालबहादुर, मौलाना हमीदुल्लाह, अताउल्लाह रायनी, जावेद, भुट्टू, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, सन्तोष ठठेर, मोनू, नृपेन्द्र सिंह, मिन्टू सिंह, राजन सिंह, सुधीर तिवारी, अमित कमलापुरी, लड्डू लाल, सचिन गुप्ता,