इटवा सिद्धार्थनगर / सत्ता पक्ष के इशारे पर भाजपा प्रत्याशी ने मेरी पत्नी के हाथ से जबरदस्ती छीने पर्चे..
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
इटवा सिद्धार्थनगर- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने इटवा ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी राधा देवी के पति रामपाल चौधरी पर प्रस्तावक के हाथ से ब्लॉक गेट के सामने ही नामांकन पत्र जबरदस्ती छीनने का आरोप लगाया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही सपा प्रत्याशी सूर्यमती पाण्डेय व उनके प्रस्तावक रामपाल शुक्ला के साथ अपने वाहन से इटवा ब्लॉक के सामने नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे,इसी बीच भाजपा प्रत्याशी के पति ने अपने समर्थकों के साथ आकर हमारे प्रस्तावक रामपाल शुक्ल के हाथ से जबरन नामांकन का पर्चा छीन लिए,और वहाँ पर मौजूद हमारे समर्थकों एवम मेरे साथ धक्का मुक्की करते हुए मेंरे गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस के लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। सत्ता पक्ष के लोग इस चुनाव में हार के डर से तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। नांकांकन का पर्चा जमा करने के बाहर आने के बाद भी यह लोग झगड़ा करने पर आमादा हो गए । दुबारा हमारी गाड़ी पर पथराव करने लगे, इस ज्यादती को लेकर उच्चस्तर पर शिकायत की जाएगी.. (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय)
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)