लखनऊ: 24 नवंबर 2024
इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने जरूरतमंदों के लिए बांटी खुशियां-विपिन शर्मा
लखनऊ, आशियाना: इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने एक अनूठी पहल के तहत ब्रज की रसोई में जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी। यह आयोजन संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा की सुपुत्री नंदिनी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर किया गया। नंदिनी,जो वर्तमान में दिल्ली से बीटेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कर रही हैं,उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बच्चों और बुजुर्गों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन, केक, मिठाइयाँ, फल और टॉफियां व कढ़ी चावल वितरित की गईं। विपिन शर्मा ने कहा कि भूख केवल शारीरिक कष्ट नहीं देती, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक रूप से भी व्यक्ति को प्रभावित करती है। बच्चों की मुस्कान और बुजुर्गों का आशीर्वाद इस पहल की सबसे बड़ी प्रेरणा है,इस नेक कार्य को नियमित रूप से चलाने के लिए यह सेवा पूरी तरह समाज के सहयोग पर आधारित है। संस्था ने सभी से निवेदन किया है कि वे इस पहल का हिस्सा बनें और जरूरतमंदों की मदद करें। आप मासिक सदस्य बन सकते हैं या अपनी इच्छा के अनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं। संस्था को ऑनलाइन मदद देने के लिए आप उनके QR कोड को स्कैन कर सकते हैं या सीधे संपर्क कर सकते हैं। आपका छोटा सा योगदान भी जरूरतमंदों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।
उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर इस पहल को मजबूत बनाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।
देवांश रस्तोगी ने जानकारी दी कि आज के निःशुल्क भोजन वितरण में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल रतन खंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों और उनके परिवारों, तथा जोन 8 के सामने की झुग्गियों में एवं लोकबंधु हॉस्पिटल में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में करीब 950 लोगों को भोजन वितरित किया गया।
आज के इस निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में देवांश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, शिवम् कटियार, विशाल सक्सेना, विकास पाण्डेय, संजय सिंह, आशीष श्रीवास्तव, रंजीत कश्यप, ध्रुब सक्सेना के समापन पर विपिन शर्मा ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।