सिद्धार्थनगर 28 नवम्बर 2024
जिलाधिकारी ने इण्डो नेपाल बार्डर के 05 किमी0 की परिधि में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में दिए निर्देश
सिद्धार्थनगर। इण्डो नेपाल बार्डर के 05किमी0 की परिधि में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई,इन्डो नेपाल बार्डर पर तहसील नौगढ़ एवं शोहरतगढ़ का क्षेत्र पड़ता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इण्डो नेपाल बार्डर के 05 किमी0 की परिधि में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के लिए उपजिलाधिकारी नौगढ़ एवं उपजिलाधिकारी शोहरतगढ को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने दोनो तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले 05-05 बड़े अवैध निर्माणों को हटाने का निर्देश दिया। इससे बाकी सब अवैध अतिक्रमण करने वाले स्वयं हटा लेंगे,नौगढ़ एवं शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के 05 किमी की परिधि में पड़ने वाले अवैध अतिक्रमण की सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त डिप्टी कमान्डेन्ट एस.एस.बी. उज्ज्वल दत्ता,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी न्यायिक शोहरतगढ़ राहुल सिंह, तहसीलदार शोहरतगढ़ एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।