लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए वहां चार्जिंग स्टेशन बनाने को मंजूरी दे दी है। जिन शहरों में स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) नहीं है, वहां नगर आयुक्तों की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है। एसपीवी व कमेटी शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने का काम करेंगी। प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने इसके आदेश जारी कर दिए।
उत्तर प्रदेश के 14 शहरों लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ व झांसी में 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं। शर्तों के आधार पर बसें चलाने से पहले इन शहरों में निकायों को चार्जिंग स्टेशन बनवाकर देना है। इसके बाद यहां बसें चलाई जाएंगी। नगर विकास विभाग ने पिछले दिनों मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के यहां इस संबंध में बैठक कराई थी। इसमें सहमति बन गई है।
लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी बनी हुई है। यहां एसपीवी जमीन चिह्नित करने का काम करेगी। इसके अलावा शेष सात शहरों गोरखपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़ व झांसी में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है। इसमें डीएम द्वारा नामित अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सेवा प्रबंधक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम सदस्य होंगे।