Fri. Mar 28th, 2025

उच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के आदेशानुसार/ धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों हटवाने तथा ध्वनि तीव्रता को मानक के अनुरुप कराया गया

दिनांक 28.04.2022 जनपद सिद्धार्थनगर

उच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के आदेशानुसार/धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों हटवाने तथा ध्वनि तीव्रता को मानक के अनुरुप कराया गया

जनपद सिद्धार्थनगर में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाया गया एवं लाउड स्पीकरों की ध्वनि तीव्रता मानक अनुरुप कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री सुरेश चन्द्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण में उच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के प्रावधानों के आदेश के अनुपालन के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में विशेष अभियान चलाकर जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल व थाना/चौकी क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थल/धर्मस्थलों पर बिना अनुमति से लगे लाउड़स्पीकरों के सम्बंध मे पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके धर्मगुरुओं से वार्ता की गयी जिसके क्रम में सभी धर्म के धर्मगुरुओं द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों का स्वागत करते हुऐ स्वयं अपने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर को हटाया गया एवं अनुमति से लगे लाउड स्पीकरों की ध्वनि तीव्रता मानक अनुरुप कराया गया।

जिसके क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों द्वारा 156 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाया गया तथा कुल 750 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता मानक अनुरुप कराया गया ।

Related Post