सिद्धार्थनगर दिनाँक 30 जुलाई 2022
मुख्यमंत्री योगी ने 132/33 के0वी0 2×40 एमवीए उपकेन्द्र शोहरतगढ़ का वर्चुवल लोकार्पण व शिलान्यास किया–विनय वर्मा
“पीएम मोदी ने आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम “उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य” कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा विभाग के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये संवाद स्थापित किया”
सिद्धार्थनगर। आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अधीन उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य- ऊर्जा @ 2047 कार्यक्रम के अंतर्गत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर आज प्रस्तावित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल तथा ज़िलाधिकारी संजीव रंजन, एक्स एन विद्युत, जे.ई. ट्रांसमिशन तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
इस दौरान 37.97 करोड़ रुपये की लागत से 132/33 के.वी. उपकेन्द्र जनपद सिद्धार्थनगर एवं विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के सीमावर्ती इलाक़ों को लाभान्वित करेगा। इस परियोजना के पूर्ण होने की तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है। इस उपकेन्द्र से निर्माण से शोहरतगढ़ तहसील, शोहरतगढ़ ग्रामीण, बोहली, ककरहवाँ आदि क्षेत्रों के करीब 4 लाख से ज़्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में लोक भवन, लखनऊ में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के ऊर्जा के क्षेत्र में आशातीत उन्नति की सराहना करते हुए बताया कि मौजूदा सरकार के प्रयास से लगभग 1 लाख 21 हज़ार से अधिक गाँवों और नगरों में विद्युतीकरण की प्रक्रिया से बिजली की पहुँच संभव हो पाई है।
इस दौरान मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत उ0.प्र0.अरविंद कुमार शर्मा एवं मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत उ0.प्र0.सोमेन्द्र तोमर की गरिमामयी उपस्थिति रही। तत्पश्चात् कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के चयनित 100 कार्यक्रम स्थलों से ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये संवाद स्थापित किया।
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने उत्तरप्रदेश के आकांक्षा जनपद सिद्धार्थनगर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण लाभकारी योजना आज विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ को प्रदान किया गया। इसके लिए उन्होंने शोहरतगढ़ विधानसभा की जनता के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,ए.के शर्मा,डॉ सोमेंद्र तोमर, अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल, जिलाधिकारी राजीव रंजन को धन्यवाद ज्ञापित किया ।