प्रेस विज्ञप्ति
ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ
दिनाँक-09-08-020
उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 सकुशल सम्पन्न होने पर पूरी टीम सहित परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी
लखनऊ 09 अगस्त 2020,
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2020 सकुशल सम्पन्न हो जाने पर प्रवेश परीक्षा से जुड़े आयोजक विश्वविद्यालय – लखनऊ विश्वविद्यालय की पूरी टीम सहित समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति, अधिकारियों, जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं परीक्षा व्यवस्था से जुड़े समस्त नोडल अधिकारियों, समन्वयकों, केन्द्राध्यक्षों, सहायक केन्द्राध्यक्षों, कक्ष निरीक्षकों तथा इस व्यवस्था से जुड़े समस्त पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं अन्य सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग, दृढ़ निश्चय एवं कार्य के प्रति सम्पूर्ण समर्पण से यह कार्य सम्भव हो सका है। इसके लिये सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2020 परीक्षा में कुल 4,31,904 आवेदक थे जिसके सापेक्ष लगभग 3,57,064 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया जो कुल आवेदकों का 82.67 प्रतिशत है।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट—-)
सूचना अधिकारी
अभिषेक सिंह