लखनऊ:-दिनाँक-17/05/2021
उत्तरप्रदेश:- यूपी के गांवों में निगरानी और टेस्टिंग से काबू हो रहा कोरोना
यूपी में गांव में निगरानी और टेस्टिंग से काबू हो रहा कोरोना, यूपी के ग्रामीण इलाकों में शहर से ज्यादा हो रहे कोरोना टेस्ट, अब तक प्रदेश में करीब 4.5 करोड़ कोरोना टेस्ट किये गये,यूपी में कुल 2 करोड़ 32 लाख टेस्ट सिर्फ ग्रामीण इलाकों में हुए, 70 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां गांवों में कार्यरत, निगरानी समितियां घर-घर जाकर संक्रमितों की कर रही पहचान,गांव में निगरानी समितियों की WHO ने भी की थी सराहना, यूपी में 20 दिनों में 52 प्रतिशत एक्टिव मामलों में आयी कमी, ग्रामीण इलाकों के CHC में 10-15 बेड पर ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर, यूपी में कोरोना काल में गरीबों को मिल रही हर तरह की मदद,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिया जा रहा राशन, राशन वितरण को लेकर दुकानों पर तैनात हैं नोडल अफसर, 3 माह के लिए गरीबों को निशुल्क राशन दे रही है यूपी सरकार।
(लखनऊ से डॉ वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट…)