नई दिल्ली/इंडियन रेलवे
24 जनवरी 2021
उत्तरप्रदेश विधानपरिषद सदस्य ए.के.शर्मा भरतजी के आग्रह पर भारतीय रेलवे ने आज से दिल्ली/जनपद मऊ उत्तरप्रदेश तक विशेष ट्रेन संचालन शुरू किया
कोविड टीकाकरण के साथ ही इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा होगी,व आर्थिक गतिविधियों में आएगी तेजी,
भारतीय रेलवे ने आज उत्तरप्रदेश के मऊ जनपद को देश की राजधानी से जोड़ने के लिए 24 जनवरी 2021से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है,
-रेलवे मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन नंबर 05025/05026 जनपद मऊ से आनदविहार तक के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है,
-मऊ-दिल्ली के बीच आज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन,रेलवे जल्द चलाएगा कई और स्पेशल रेलगाड़ियां,
-भारतीय रेलवे ने मऊ-आनंद विहार के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने के पश्चात इस विशेष ट्रेन के चलाये जाने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में बेहतर सुधार होगा।
भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए आज 24 जनवरी 2021 से ही स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है, रेल मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन नंबर 05025/5026 मऊ से आनन्द विहार स्पेशल एक्सप्रेस शुरू की गई है।भारतीय रेलवे जल्द चलाएगी कई और स्पेशल ट्रेनें।
-रेलवे ने मऊ-आनंद विहार के बीच इस स्पेशल ट्रेन के संचालन की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन शुरू होने के पश्चात इस विशेष ट्रेन के चलने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में में बेहतर सुधार होगा, भारतीय रेलवे के मुताबिक इसके लिए सफर कर रहे यात्रियों को कुछ गाइड लाइन का पालन करना जरूरी होगा, जैसे कि सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करने के साथ कोविड सुरक्षा नियमों का भी पालन करना जरूरी होगा ।
(इसकी जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी)
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)